कोटा

शादी समारोह के दौरान युवक पर चाकू से जानलेवा हमला….गिरफ्तार हुआ फरार आदतन अपराधी

भुवनेश्वर बंजारे

कोटा – शादी समारोह के दौरान उपजे विवाद के बाद रंजिश मिटाने चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला कोटा का है।।जहा करिहार परिवार की शादी में शामिल होने पहुंचे आदतन अपराधी ने गांव के एक युवक को आपसी विवाद के बाद घर घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित के भाई कैलाश करेलिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि डाक बंगला कोटा में मसूर लाल करिहार के बेटे राकेश करिहार की शादी कार्यक्रम दिनांक 21.04.2024 से 23.04.2024 तक चल रहा था। जहा शादी में शामिल होने मसुर लाल करिहार के दामाद शान उर्फ निशांत लालपुरे व उसकी लड़की विनीता एवं अन्य रिश्तेदारी के लोग आए थे। इसी दौरान प्रार्थी के भाई विकाश करेलिया और शान उर्फ निशांत लालपुरे के साथ कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसपर आदतन आरोपी शान उर्फ निशांत लालपुरे ने विकाश करेलिया को घर में घुसकर चाकू मारकर वहा से फरार हो गया। इधर मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने तोरवा निवासी आदतन आरोपी शान उर्फ निशांत लालपुरे को तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तार आरोपी आदतन अपराधी है पूर्व में भी उसके ऊपर हत्या समेत कई अपराध दर्ज हैं उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि.ओंकार बंजारे, प्र.आर.रविंद्र मिश्रा आरक्षक भोप साहू , डायल 112 से सोमेश्वर साहू का सराहनीय योगदान है।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...