
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत सिविल लाइन और सरकंडा पुलिस ने अवैध प्रतिबंधीत कोडिन युक्त सिरफ बेचने वालें 5 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 220 नग प्रतिबंधीत कोडिन युक्त सिरफ बरामद किया गया है। आपको बता दें की निजात अभियान के तहत सिविल लाइन और सरकंडा पुलिस सहित ए.सी.सी.यू. की सयुक्त टीम ने अलग अलग जगहों में दबिश दी।
जहां राजीव गांधी चौक जरहाभाठा निवासी आकाश जेण्ड्रा के कब्जे से 70 नग प्रतिबंधीत कोडिन युक्त कफ सिरफ मिली है। इसी तरह चांटीडीह पठान मोहल्ला निवासी अमन कछवाहा,प्रगतिविहार काॅलोनी निवासी विजय तिवारी,तालापारा निवासी राशिद खान,राजकिशोर नगर निवासी अमित अग्रवाल के कब्जे से 150 नग प्रति प्रतिबंधीत कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद की गई है। वही इन आरोपियों के कब्जे से एक कार और एक स्कुटी जप्त की गई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार यह आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए नशे का व्यापार कर रहे है।
फिलहाल अभी आरोपियो के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट तहत कार्रवाई की गई है। वही उक्त कार्यवाही में ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक फैजुद होदा शाह थाना प्रभारी सरकण्डा उप निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह, सत्यकुमार पाटले, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी की अहम भूमिका रही।