रमेश राजपूत
गरियाबंद – जिले के मैनपुर थाने में पदस्थ एएसआई ने अपने थाने में ही फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने थाने के रोशनदान में फांसी लगा ली । घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले के मैनपुर थाने में एएसआई शंकर लाल सिदार 58 वर्षीय 1 नवंबर 2021 से पदस्थ रहें थे, आज सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो वे फाँसी पर लटकते मिले । उन्होंने प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे चढ़ कर थाने के रोशनदान में फंदा बनाया हुआ था
और उसी में फांसी में झूल गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई । पुलिस घटना की जांच कर रही है ।