
डेस्क

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, जल्द ही भारतीय रेलवे की ओर से एक नई सुविधा की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत रेलवे आपके मोबाइल नंबर को फ्री में रिचार्ज करेगा. हालांकि इसके लिए एक शर्त भी है।
दरअसल, रेलवे उन यात्रियों के फोन को रिचार्ज करेगा जो स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनों का इस्तेमाल करेंगे. रेलवे की ओर से ये पहल सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग खत्म करने के लिए की गई है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि स्टेशनों पर बोतलों को नष्ट करने वाली 400 मशीनें लगाई जाएंगी. इसका इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को मशीन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद उनका मोबाइल फोन रिचार्ज हो जाएगा.।रिचार्ज की डिटेल जानकारी अभी नहीं दी गई है. इसके साथ ही रेलवे ने निर्देश जारी किया है कि इस साल 2 अक्टूबर से उसके परिसरों में एक बार प्रयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा। 128 स्टेशनों पर बोतल नष्ट करने वाली 160 मशीनें लगाई गई हैं. इससे पहले रेल मंत्रालय ने सभी विक्रेताओं और कर्मचारियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल घटाने के लिए रिसाइकिल बैग के प्रयोग का निर्देश दिया था.।प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने और प्लास्टिक बोतल का विकल्प तलाशने की अपील की थी.
