
रमेश राजपूत
पेंड्रा गौरेला मरवाही – मरवाही के रानी दुर्गावती कॉलेज में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान आज दोपहर कॉलेज के ही एक छात्र की मौत हो गई, गौरतलब हो कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष मरवाही के कॉलेज में गणेश प्रतिमा की स्थापना कॉलेज परिसर में की गई थी जिसका आज विसर्जन किया जा रहा था इस दौरान कॉलेज से मरवाही बस्ती के समीप के कोसमाही तालाब में बी ए अंतिम वर्ष के छात्र राहुल रैदास पिता सुखदास रैदास की मृत्यु हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने जैसा बताया कि राहुल विसर्जन यात्रा के दौरान खूब नाच गाकर आ रहा था और वह तालाब में पहले ही उतर गया था और आगे बढ़ गया था उसकी एक्टिविटी से ऐसा लगा कि वह तैरना जानता है पर वह बीच मे छटपटाने लगा जिसे देखकर कॉलेज के प्राध्यापक नरोत्तम सोनल ने तुरंत छलांग लगा दी और साथ मे कॉलेज के अन्य तैराक छात्र भी कूदे पर इनके उस स्थान पर पहुचते तक राहुल डूब चुका था जिसकी खोज बीन छात्र और प्राध्यापक नरोत्तम सोनल करते रहे आखिर में बी ए फर्स्ट ईयर के छात्र सोहन मरावी ने उसे खोज निकाला बताया जा रहा था कि राहुल विर्सजन के दौरान नाचने गाने में बहुत थक गया था जिसके कारण वह बीच मे पहुँच कर अपने आप को सम्हाल नही पाया मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा विसर्जन स्थल में जाने में ली जाने वाली सावधानियो को सभी समितियों को बताया गया था और पुलिस मित्र एवं पुलिस के जवान विभिन्न विसर्जन स्थल में लगे भी हुए है आज की दुर्घटना में मृतक तैरना जानता था या नही इसके बारे में जांच से पता चलेगा ।