
आलोक
बिलासपुर अरपा नदी के आसपास रहने वालों को अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट किया जा रहा है। पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में हो रही भारी बारिश और अरपा भैसाझार बैराज से बड़े पैमाने पर पानी छोड़े जाने की वजह से अगले कुछ घंटों में बिलासपुर अरपा नदी में जल बहाव तेज हो सकता है और उम्मीद की जा रही है कि पानी का बहाव शनिचरी रपटा के ऊपर से भी हो सकता है । पिछले 2 दिनों से लगातार पेंड्रा और गौरेला के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। इस कारण अरपा नदी में तेजी से जल बहाव हो रहा है। अरपा भैसाझार बैराज में भी जलजमाव को देखते हुए आठ में से छह गेट खोल दिए गए हैं।
बुधवार शाम 4:00 बजे बैराज के छह गेट 30 सेंटीमीटर खोल दिए गए। जिसके बाद .82 घन मीटर प्रति सेकंड रफ्तार से नहरों में पानी बह रहा है । इसी के साथ अरपा नदी में भी पानी का स्तर बढ़ने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि बुधवार रात तक अरपा का जलस्तर बढ़ जाएगा और इसलिए अरपा तट पर रहने वालों को सचेत किया जा रहा है। शनिचरी रपटा के ऊपर से पानी बहने की उम्मीद की जा रही है। इस वर्ष अच्छी बारिश ना होने से अब तक अरपा पाटो पाट नहीं बहा है और अक्सर अरपा के बीच से जमीन नजर आती है। लेकिन पेंड्रा क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश और बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण अगले कुछ घंटों में अरपा का जलस्तर बढ़ा हुआ होगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है।