छत्तीसगढ़रतनपुर

पति की मौत के बाद गांजा बेच कर घर चलाने लगी महिला, गांजा बेचने के कारोबार में बच्चे को बनाया मोहरा

रतनपुर पुलिस ने महिला के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

रतनपुर के महामाया पारा में रहने वाली विमला बाई सूर्यवंशी के पति के गुजर जाने के बाद रोजगार का और कोई जरिया ना होने पर महिला ने गांजा बेचने को ही आय का जरिया बना लिया। लंबे वक्त से वह यह काम कर रही थी। पुलिस को भी इसकी जानकारी थी। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने महिला के घर पर रेड किया तो वहां से एक खरीदार गांजा की पुडिया लेकर निकल रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया ।गांजा खरीदने वाले ने बताया कि उसे यह गांजा एक नाबालिग बच्चे ने बेची है । बच्चे से पूछताछ करने पर उसने सब कुछ उगल दिया । विमला बाई बड़े ही शातिर तरीके से गांजा का कारोबार कर रही थी। उसने बाकायदा अपने घर में एक गड्ढा खोद रखा था, जिसमें वह गांजे के बोरे को छुपा कर रखती थी। वह खुद सीधे ग्राहकों को गांजा नहीं बेचती थी , बल्कि इसके लिए वह एक नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल कर रही थी ।

पुलिस ने इस कार्यवाही में उसके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही गांजा बेचने से मिली रकम 5760 रुपये भी बरामद किए गए हैं। रतनपुर पुलिस ने महिला के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। महिला के पास से बरामद गांजा की कीमत करीब 10,000 रुपये बताई जा रही है।

error: Content is protected !!