मस्तूरी

शराबी शिक्षक ने स्कूल को ही बना डाला अपना ठिकाना, बेसुध होकर पी रहा शराब और शिक्षा के मंदिर को कर रहा कलंकित…वीडियो वायरल

उदय सिंह

मस्तूरी –  एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जिसमें पदस्थ शिक्षक बेखौफ स्कूल भवन में ही शराब पी रहा है और बेसुध हो जा रहा है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है और इस करतूत का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत लोहर्सी के सबरिया डेरा के प्राथमिक शाला में 30 बच्चों की दर्ज संख्या है जिसमें 2 शिक्षक पदस्थ है।

जिसमें से सोनू राम साहू प्रभारी प्रधान पाठक है और दूसरा सुभाष चंद्र भारद्वाज शिक्षक हैं। शुक्रवार को शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज स्कूल के ही मध्यान्ह भोजन कक्ष में महुआ शराब दिनदहाड़े रूप से पी रहा था और किचन में खाना बना रही महिला से चखने के लिए दाल भी मांग रहा है।

वहीं शनिवार को भी सुबह देखने को मिला शराब के नशे में धुत शिक्षक स्कूल प्रांगण में ही सो गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद मौके पर ग्राम पंचायत लोहर्सी के सरपंच रंजित कुमार भानु को बुलाया गया।

इस दौरान सरपंच रंजीत कुमार ने खुद शराबी शिक्षक के मोटरसाइकिल के डिग्गी को चेक किया तो उसमें भी कच्ची शराब और चखने का सामान बरामद किया गया।वहीं स्कूल में पढने वाले  बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वह टीचर आदतन शराबी है और रोजाना स्कूल में शराब पीकर आता है।

जिससे छोटे-छोटे बच्चे शराबी शिक्षक से सहमे रहते हैं, जिसके कारण 30 बच्चों की संख्या वाले क्लास में केवल  10 से 12 ही बच्चे स्कूल आते हैं।

बहरहाल शिक्षा के मंदिर में दिनदहाड़े शराब खोरी की घटना पर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी। वहीं  इस पूरे मामले की वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की आंख खुली है और जांच कर शराबी शिक्षक को सस्पेंड करने की बात कह रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,