
रमेश राजपूत
बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 25 मई से आयोजित होने जा रही है, जो ऑनलाइन तरीके से ली जाएगी, विश्वविद्यालय में समय सारणी भी जारी कर दी है, इन परीक्षाओं पर छात्रों को इस संक्रमण में कोई दिक्कत ना हो इस पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी ने कुलपति से छात्रों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने मांग रखी थी जिस पर कुलपति ने देर शाम मंगलवार को मुहर लगा दी। बता दें कि कोरोना महामारी के वजह से विश्वविद्यालय व कॉलेज के कई छात्र ऐसे हैं जो इस संक्रमण से परिवार सहित अपनी खुद की सुरक्षा कर रहे हैं, इस दौरान उन्हें कॉलेज की परीक्षा का मानसिक तनाव भी है इस पर ऐसे छात्रों का ध्यान रख एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी ने विश्वविद्यालय के समक्ष छात्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा देने मांग की थी जिस पर सहमति मिल गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी मगर कोई विशेष राहत छात्रों को इस पर नहीं दिखी, जबकि एनएसयूआई के अर्पित केसरवानी ने यह मांग पूर्व में कुलपति के समक्ष रखी थी। राहत न मिलते देख छात्रों के लिए मंगलवार सुबह से ही कुलपति से बातचीत कर छात्रों को लाभ पहुंचाने मांग के लिए अड़ गए। आखिरकार छात्रों को विषय को गंभीरता से समझते हुए कुलपति ने एनएसयूआई की मांग पर आदेश जारी कर दिया। जिसमे एयू में होने वाली मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अगर करोना संक्रमित रहे या हॉस्पिटल में भर्ती रहे तो यह परीक्षा से वंचित न हो इसके लिए आपको चिकित्सा प्रमाण पत्र के जरिये पुनःपरीक्षा ली जानी चाहिये जिससे परीक्षा के समय संक्रमित परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित होने के मानसिक दबाव से मुक्त रहे।