
रमेश राजपूत
दंतेवाड़ा – जिले में वर्ल्ड विज़न इंडिया और यूनिसेफ के सहयोग से वॉश (WASH) वॉटर सेनिटेशन एंड हाइजीन कार्यक्रम संचालित है। जिसके अंतर्गत वॉश कार्यक्रम के जिला समन्वयक सुरेश कुमार अनंत के मार्गदर्शन में आज जिला दंतेवाड़ा में क्लीन ग्रीन व जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट रेजिलेंट) पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले के सभी विद्यालयों में किया गया।
जिसमे जलवायु परिवर्तन क्विज प्रतियोगिता, (वॉटर बजटिंग)जल बचाव,और उपयोगिता।(ट्री ऑडिट) वृक्षा रोपण , पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता , रैली ,
नाटक , प्रश्नोत्तरी, शपथ ग्रहण आदि गतिविधि का आयोजन कर अपने विद्यालयों को क्लीन ग्रीन रखने के लिए संकल्प लिया गया
और लोगो को संदेश दिया गया की अगर पर्यावरण का संरक्षण नही किया गया तो आने वाले समय में पृथ्वी पर शुद्ध वायु और स्वस्थ जीवन संभव नहीं है।
बच्चो के द्वारा विद्यालय को हरा भरा रखने के लिए “हमर विद्यालय हरियर विद्यालय”का नारा भी दिया गया ।