पचपेड़ी

खेत में फसल देखने गया किसान आया करेंट की चपेट में… मौके पर हुई मौत,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में घर से खेत जाने के नाम पर निकले अधेड़ की खेत के पार में लाश मिली।जिसके बाद इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का परीक्षण एवं आसपास पूछताछ में पता चला की अधेड़ की बिजली तार के संपर्क में आने से करेंट से मौत हुई है।जिसके बाद पुलिस शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी निवासी सनत कुमार साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 54 वर्ष बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास खाल्हे कन्हार खार स्थित अपने खेत के फसल को देखने जा रहा हु बोलकर घर से निकला था।

जो काफी देर तक वापस नहीं आने पर दोपहर 3:30 में परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो प्रार्थी के खेत के पास स्थित जवाहिर साहू के खेत के पार में औधे मुंह पड़ा था जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना गांव के कोटवार सहित पचपेड़ी पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला की मृतक खेत के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से मौत हुई है।जो खेत से एकदम नजदीक से गुजरा हुआ है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया, लेकिन शाम होने के कारण बुधवार को पोस्टमार्टम नही हो पाया जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा। फिलहाल पचपेड़ी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण,पूर्व में भी हो चुके है हादसे,


विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते उसी जगह पर पूर्व में भी एक किसान करेंट की चपेट में आया था ले देके काफी लंबे समय से इलाज होने के बाद किसान की जान बची थी फिर भी विद्युत विभाग की इस ओर नजर नहीं पड़ रही।वही ग्रामीणों ने बताया की ग्राम खोदी पाली तरफ से आया हुआ 11 केवी वोल्ट की लाइन काफी नीचे से गुजरी हुई है। जहाँ खेत में काम कर रहे अन्य किसान मौत के साए में खेती करने मजबूर है। खेत में मवेशी, ट्रैक्टर ले जाना किसी मौत के खेल से कम नहीं इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों से अनेकों बार की लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिसके कारण आज एक जिंदगी को विभाग की लापरवाही ने निगल लिया।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...