
उदय सिंह
मस्तूरी- चोरी की गाड़ी को बेचने के फिराक में घूम रहे एक युवक को मस्तूरी पुलिस ने जयरामनगर फाटक के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अज्ञात युवक गाड़ी को बेचने की फिराक में घूम रहा है इस शातिर चोर को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इसके पास से बाइक बरामद हुई जिसने इसे तोरवा क्षेत्र से चोरी करना बताया। वही जब कड़ाई बरती गई तो पुलिस की पूछताछ के आगे आरोपी टूट गया
और उसने एक और एक्टिवा बलौदा बाजार से चोरी कर छुपा कर रखना स्वीकार कर लिया। उक्त युवक ने अपना नाम राम निवास पैकरा बताया जो कि पचपेड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। ये चोर खुली हुई गाड़ियों को देखकर बड़ी आसानी से इन्हें लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता था। यह शातिर अपराधी इतना चालाक है कि अपनी बाइक का नंबर प्लेट बदल दिया था और किसी को संदेह ना हो इसलिए गाड़ी में प्रेस लिखवा कर घुम रहा था
और इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। कुल मिलाकर आरोपी की होशियारी धरी की धरी रह गई और वह मस्तूरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी के अन्य मामले में भी पूछताछ कर रही है