बिलासपुर

70 कार्टून कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, बड़ी खेप के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार…ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सीधे कंपनी से मंगाने का मामला

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में नशीले कप सिरप की बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, जिसमें मुख्य डीलर, ट्रांसपोर्टर, डिस्ट्रीब्यूटर और सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की शाम एसएसपी पारुल माथुर ने इस मामले का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस के आरक्षक सरफराज को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी,

मामले में पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक के पास, व्यापार विहार रोड के गोडाउन से 70 कार्टून कोडीन युक्त सिरप को जब्त किया है। जहाँ पता चला कि राहुल ट्रांसपोर्ट के माध्यम 100 कार्टून कप सिरप को मंगाया गया था, जिसे धीरे धीरे जिले में खपाया जा रहा था। आरोपी बिना नंबर के स्प्लेंडर से माल खपा रहे थे,जिसे जब्त कर लिया गया है, वही कप सिरप को उत्तराखंड सीधे फैक्ट्री से मंगाए जाने की भी जानकारी मिली है जिसे पहले रायपुर फिर बिलासपुर लाया गया है।मामले में अब भी पूछताछ की जा रही है जिनके लिंक चेन्नई से जुड़े होने की संभावना है।

पुलिस ने महेंद्र साहू पिता किशन साहू पेण्ड्री, जांजगीर.(डीलर मुख्य आरोपी ),सत्यनारायण अग्रवाल पिता बजरंग लाल ससहा पामगढ जांजगीर (वितरण करने वाला आरोपी ), रोशन लाल मिश्रा पिता बद्री खुशीविहार कॉलोनी, तिफरा सिरगिट्टी (ट्रांसपोर्टर, बीच बीच में आरोपिओ को सप्लाई करता था ), राजकुमार केवट पिता दुखीराम ससहा पामगढ (मुख्य आरोपी का सहयोगी, ग्राहकों को वितरण ) वाले को अब तक गिरफ्तार किया है, जिनसे लगभग 14 लाख का माल बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,