बिलासपुर

शिवतराई बना नए जमाने के धनुर्धरो का केंद्र, खेल प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

डेस्क


स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ.प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि जनजाति बहुल ग्राम शिवतराई में आर्चरी की प्रतिभाओं को सकारात्मक रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिवतराई ने इस विधा में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्हांेने कहा कि शिवतराई में आर्चरी की प्रतिभाओं को आगे आने का बेहतर अवसर प्राप्त हो रहा है।

वे आज बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के जनजाति बहुल ग्राम शिवतराई में जनजाति समाज द्वारा समाज की खेल अलंकरण प्राप्त प्रतिभाओं के सम्मान हेतु आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रशिक्षण की सुविधाओं में इजाफा करने की आवश्यकता है। इस उद्देश्य से उन्हांेने शिवतराई में खेल परिसर बनाने शासन स्तर पर प्रयास करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि ‘‘खेलों इंडिया खेलो’’ योजना के तहत शिवतराई में आर्चरी, कबड्डी सहित खेल की अन्य विधाओं में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी।

आर्चरी खेल के प्रशिक्षक श्री इतवारी राज ने शिवतराई में हाॅस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि खिलाड़ी को रहकर खेल प्रशिक्षण के लिए अधिक समय और ध्यान दे सकें। श्री इतवारी राज द्वारा शिवतराई के मैदान में आर्चरी और कबड्डी की प्रतिभाओं को तराशने सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। मंत्री डाॅ.प्रेमसाय सिंह ने खिलाड़ियों का आव्हान कर कहा कि वे कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारे तथा अपने गांव, राज्य तथा देश का नाम रौशन करें। उन्होंने खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की बात कही।
मंत्री डाॅ.टेकाम ने शिवतराई में स्कूल भवन का भी सघन निरीक्षण किया। समारोह में आर्चरी में राज्य अलंकरण प्राप्त खिलाड़ी श्री अभिलाष राज, कुमारी द्रोपदी नेताम, संतराम बैगा, भागवत पोर्ते, प्रभु सिंह पोर्ते, अघन सिंह, यशपाल, महेन्द्र, नित्या, बिंदेश्वरी मरावी, अमन, प्रकाश, धनीराम मरावी, किरण पोर्ते, मिनी, यशोदा, मांगबाई, संजीता, अंजली मसराम, सरोज आदि खेल प्रतिभाआंे का सम्मान किया गया। मंत्री डाॅ.टेकाम द्वारा सभी खिलाड़ियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मंत्री डाॅ.टेकाम की धर्म पत्नी डाॅ.रमा सिंह टेकाम, डाॅ.चन्द्रशेखर, अजय सिंह, विजय रत्नाकर, आर.के.टण्डन, सरपंच श्रीमती निर्मला, संतोष पोर्ते, और तिरंदाजी एकेडमी शिवतराई के संचालक प्रशिक्षक श्री ईतवारी राज सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...