
जुगनू तंबोली
रतनपुर – पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 150 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर को सूचना मिली कि ग्राम जाली में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर थाना टीम द्वारा ग्राम जाली में उक्त व्यक्ति के बाड़ी व घर में रेड कार्यवाही करने पर भारी मात्रा में हाथभट्ठी में कच्ची महुआ शराब बनाते हुए मिले। आरोपियो के कब्जे से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया है

वही आरोपी संकेश मरावी पिता पंचराम मरावी उम्र 23 वर्ष और मनीष जगत पिता स्व. राधेश्याम जगत उम्र 19 वर्ष को शराब बनाने व रखने के संबंध में आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
