
जुगनू तंबोली
रतनपुर – पुलिस एक बार फिर एक शातिर महिला को पकड़ा है जिसके कब्जे से 4 किलोग्राम गांजे को जब्त किया गया है। दरअसल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक महिला अपने साथ में एक थैला काई रंग का में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखी हुई है। अंबिकापुर जाने के लिये खंडोबा तिराहा के पास एनएच 130 में बस का इंतजार कर रही है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ एक महिला उम्र लगभग 45-50 साल को मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार महिला स्टाफ के साथ घेराबंदी कर पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने तथा अपने पास रखे थैला में क्या सामान है पूछने पर थैले के अंदर में 03 पैकेट भूरा रंग का सेलो टेप में लपेटा हुआ पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजनी करीबन 04 कि.ग्रा. बरामद हुआ आरोपीया के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है, इस प्रकार नशे के अवैध नशे के विरूद्ध थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।