
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बीती रात अज्ञात वाहन के ठोकर से एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जिसकी शिकायत मृतक के बेटे ने सकरी थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है। जहां संबलपुरी निवासी आशीष कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 11:00 बजे उनके पिता रामकुमार सूर्यवंशी रोड पार कर रहे थे, तभी सकरी की ओर से आ रही है तेज रफ्तार एक वाहन ने उन्हें रौंधते हुए वहां से निकल गई। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे प्रार्थी के पिता खून से लथपथ बदहवास अवस्था में रोड में पड़ा था। इसके बाद प्रार्थी ने 112 की मदद से घायल राम कुमार को सिम्स हॉस्पिटल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया बहरहाल प्रार्थी के शिकायत पर सकरी पुलिस में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर की खोज भी शुरू कर दी है।