
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी के अनुसार अलका एवेन्यू उस्लापुर निवासी यतिन्द्र बर्मन ने गीतांजलि विहार निवासी विकास माझी और उनके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जहा उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मिलकर विजय लक्ष्मी शर्मा एवम् रामेश्वर पांडेय के नाम से फर्जी जमीन मौजा अमेरी प.ह.नं. 43 गौरव पथ रिंग रोड़ 02 स्थित भूमि खसरा नं. 448/11/ग एवम् 448/37/ग को अमरचंद बर्मन को 1 करोड 75 लाख मे सौदा कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र कर ज़मीन की बिक्री की। प्रार्थीगण को पैसे की अवाश्यकता पडने पर उक्त जमीन को बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करने पर उक्त जमीन के कागजात की जानकारी लेने पर उक्त रजिस्ट्री शुदा जमीन भूमिहीन होना पाया गया। इधर मामले में सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कि इस दौरान आरोपी विकास मांझी निवासी गीताजली विहार से मूल रजिस्ट्री के दस्तावेज ऋण पुस्तिका कोरा चेक हस्ताक्षर युक्त विजय लक्ष्मी के नाम पर व अन्य मूल दस्तावेज पंचनामा कार्यवाही के दौरान बरामद कर आरोपी के घर से जप्त किया गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी विकास मांझी को गुरुवार को गिरफ्तार कर रिमाड में न्यायालय पेस किया गया जंहा से जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपीयो की पता तलास कर गिरफ्तारी कार्यवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण में कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी सिविल लाईन एसआर साहू , सउनि चंद्रकांत डहरिया,भानू पात्रे,प्रआर हरप्रसाद डहरिया, आरक्षक अशीष वर्मा, एवं देवेद्र शर्मा, विकास श्रीवास एवं महिला आरक्षक सुनीता मंडावी, ओमकुमारी वैष्णव की विशेष भूमिका रही।