बिल्हा

झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से संचालित 17 क्लीनिक पर छापेमारी कर तत्काल बंद करने की गई कार्रवाई…. राजस्व विभाग मार रहा छापा

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभाग बिल्हा अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिक / दवाखाना को राजस्व अधिकारियों द्वारा सील बंद करने की कार्यवाही किया जा रहा है । इसी अनुक्रम में तहसील बोदरी अंतर्गत अतिरिक्त तहसीलदार बोदरी द्वारा अवैध रूप से संचालित श्यामलाल दीक्षित / लक्ष्मीकांत दीक्षित बोदरी , विधान चक्रवर्ती बोदरी , विष्णु पाल धमनी को सील किया गया। वही संतोष सूर्यवंशी धमनी एवं धर्मप्रकाश जायसवाल धमनी के समान को जप्त किया गया एवं सुपूर्द किया गया ।

कृष्ण कुमार साहू कड़ार , निरीक्षण के दौरान दवाई नहीं पाई गई , जितेन्द्र वर्मा कड़ार सामान जप्त किया एवं पावती को सुपूर्द किया गया । डॉ . विनोद कुमार दीक्षित सेंवार ( BHMS ) अवैध सामान नहीं पाया गया एवं डिग्री वैध पाई गई , वासूदेव निर्मलकर / वासू मेडिकल सेंवार सील किया गया । तहसील बिल्हा अंतर्गत लक्ष्मण यादव झोलाछाप चिकित्सक बरतोरी के अवैध क्लीनिक को सील किया गया , विकाश शर्मा की जैश्रीराम क्लीनिक बरतोरी को सील किया गया , सोमनाथ पिता रामनाथ की अवैध क्लीनिक बरतोरी को सील किया गया ,

शत्रुहन मरावी मुरकुटा , केजराम पटेल मुरकुटा दोनों के पास प्राईवेट प्रेक्टिस करने की डिग्री और न ही सर्टिफिकेट पाया गया दवाई व इंजेक्शन को जप्तीनामा में लेकर भविष्य में प्राईवेट प्रेक्टिस नहीं करने की चेतावनी दी गई । मनमोहन कौशिक दगौरी के द्वारा घर पर ही बिना किसी डिग्री या लाईसेंस के अवैध क्लीनिक संचालन किया जा रहा था दवाई एवं इंजेक्शन को जप्ती बनाकर सील बंद किया गया । नंदकुमार कौशिक दगौरी सील बंद किया गया ।

दिलीप सरकार दगौरी मौके पर दवाई जप्ती कर सील बंद किया गया । अनुविभाग बिल्हा में कुल 17 अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित दवाखाना / क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...