
उदय सिंह
सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम कौवाताल निवासी छउरा यादव उर्फ गोलू ने सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात अज्ञात वाहन ने उसके भाई को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जमुना प्रसाद यादव उर्फ कुंजवा पेशे से खाना बनाने का काम करता था, जो बीती रात चारपारा पंधी शादी कार्यक्रम में खाना बनाने गया था, लेकिन वह देर रात तक घर नही लौटा था, तभी रात 1 बजे के लगभग मृतक के छोटे भाई को फोन पर सूचना मिली कि उसके बड़े भाई जमुना प्रसाद का देवरी रोड चारपारा पंधी चौक के पास अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई है।
तब वह चारपारा पंधी चौक के पास पहुंचा तो देखा तो उसका बड़ा भाई जमुना प्रसाद यादव चारपारा पंधी देवरी मोड़ के पास रोड मे पड़ा था जिसकी मृत्यु हो गयी थी, मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।