
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी जिले के पांच संक्रमित मरीजो ने इलाज के दौरान अंतिम सांसे ली है। जिनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के चाचा श्याम चंद्र अग्रवाल शामिल है। जूना बिलासपुर नागोराव शेष स्कूल के पास रहने वाले श्याम चन्द्र एक सप्ताह पूर्व ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया था। जहाँ शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह शहर के कोविड अस्पताल में अशोक नगर निवासी 55 वर्षीय महिला और लिंगियाडीह में रहने वाले 45 साल के मरीज की मौत हुई है। तखतपुर में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत श्रीराम केयर हॉस्पिटल में हुई है। इधर सिम्स में चिंगराजपारा निवासी 72 वर्षीय और 57 वर्षीय की मौत हुई है। दोनों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। चार मौतों को मिलाकर अब जिले में मरने वालों की संख्या 76 हो गई है।