
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – क्रिप्टो करेंसी में पैसा इन्वेस्ट कर दुगनी राशि प्राप्त करने के लालच में आकर एक प्रार्थी ने दो लाख 25 हजार रुपए गंवाए है। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहाँ मोपका निवासी पवन बटेश्वरनाथ ने बताया है की 14 मई को उनके व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक प्राप्त हुआ था जिसमें दिए गए टारगेट को पूरा करने पर राशि दुगनी होने की बात कही गई थी जिसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अलग-अलग किस्तों में 2 लाख 25 हजार रूपए ठगो के बताए खाते में डाल दिया। जब मुनाफा देकर पैसे लौटाने की बारी आई तो शातिर ठगो ने प्रार्थी को क्रिप्टो करेंसी प्लेटफार्म का लिंक भेजा, जिसे खोलने पर प्रार्थी को उसके खाते में दोगुनी राशि दर्शायी गई वही उनकी प्राप्त राशि प्राप्त करने के लिए और पैसे जमा करने की मांग की गई जिसके बाद प्रार्थी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ जिस पर उसने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है जहां उसने 4 दिन के अंदर ही दो लाख 25 हजार की ठगी की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
