
मेयर श्री राय ने लोगों से वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने के साथ जल संचय करने और पानी की बर्बादी रोकनी की अपील की

सत्याग्रह डेस्क
सोमवार को वार्ड क्रमांक 33 रामप्रसाद बिस्मिल नगर में बोर खनन् कार्य का शुभारंभ विधिवत पूज अर्चना कर मेयर किशोर राय ने किया। वार्ड में जल आपूर्ति के लिए बोर खनन करने की मांग मोहल्ले वासियों ने की थी।
आचार संहिता के हटते ही पानी की समस्या से निजात पाने बोर खनन का कार्य शुरू हो गया है। पूर्व में प्रस्तावित वार्ड क्रमांक 33 में बोर खनन कार्य का शुभारंभ मेयर ने विधिवत पूजा अर्चना कर की। बोर से दयालबंद, नारियल कोठी एवं मधुबन में जल आपूर्ति होगी। पूर्व में यहां वार्ड में गंदा पानी और पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत थी, मोहल्ले वासियों ने नए बोर करने की मांग मेयर किशोर राय से मिलकर की थी, जिस पर वार्ड में नया बोर करने कार्ययोजना बनाई गई।

मेयर ने कहा कि वार्ड 33 रामप्रसाद बिस्मिल नगर में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास बोर खनन कराया जा रहा है। इससे दयालबंद, नारियल कोठी और मधुबन के निवासियों को पानी की सप्लाई मिलेगी। बोर होने से यहां के निवासियों को पर्याप्त पानी मिलेगा। इस दौरान मेयर श्री राय ने लोगों से वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने के साथ जल संचय करने और पानी की बर्बादी रोकनी की अपील की। वार्ड में बोर होने पर मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर थी।