
रमेश राजपूत
बिलासपुर – खाली जमीन पर दुकान बनाकर व्यवसाय करने की सहमति देने के बाद जब रेस्टोरेंट व्यवसायी ने अपनी भारी भरकम पूंजी लगाकर रेस्टोरेंट का निर्माण करा लिया तो अब दुकान खाली कराने की धमकी और परेशान किये जाने का मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थी रेस्टोरेंट संचालक ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। मामला न्यायधानी के मशहूर अन्ना डोसा साउथ इंडियन फूड रेस्टोरेंट का है जिसका संचालन मुरली मोहन राव के द्वारा किया जाता है, प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह श्रीकांत वर्मा मार्ग में मैग्नेटो मॉल के सामने अन्ना डोसा रेस्टोरेंट का संचालन करता है, जिस जमीन पर उनका रेस्टोरेंट है वह अश्वनी उर्फ पप्पू यादव का है जिनके द्वारा पूर्व में हुए अनुबंध के अनुसार रेस्टोरेंट व्यवसायी प्रार्थी मुरली ने उक्त खाली जमीन पर 1 करोड़ रुपए खर्च कर रेस्टोरेंट का निर्माण और अन्य कार्य कराए, जिसे 20 वर्षों तक संचालन करने का करार हुआ था वही दुकान के किराए के तौर पर 1.5 लाख रुपए प्रति माह जमीन मालिक को अदा किया जाता रहेगा यह तय हुआ था, लेकिन इसी दौरान अन्ना डोसा का व्यवसाय पूरी तरह स्थापित होता देख जमीन मालिक अश्वनी यादव की नीयत खराब हो गई और उसके द्वारा करार तोड़ते हुए जमीन खाली कराने दबाव बनाया जाने लगा,
जिसके द्वारा बार बार रेस्टोरेंट संचालक को परेशान किया जाने लगा, जबकि प्रार्थी ने वही बात सामने रखी कि उसने 1 करोड़ रुपए अपने रेस्टोरेंट के निर्माण में लगाये है, उसे समय से पहले हटाने से उनकी लगाई गई पूंजी कैसे प्राप्त होगी, जिस पर आपसी समझौता भी हुआ, जिसमें परिचित लोगों के बीच तय हुआ कि रेस्टोरेंट का संचालन उसके बगल के छोटे जगह में किया जाएगा, वही जमीन मालिक अश्वनी यादव 70 लाख रुपए रेस्टोरेंट संचालक प्रार्थी को वापस करेगा, लिहाजा पूर्व रेस्टोरेंट को छोटे जगह में शिफ्ट किया गया, बावजूद इसके जमीन मालिक द्वारा पैसे वापस नही किये गए और अब उस जगह को भी खाली कराने तलवार के दम पर धमकी दी जा रही है,
मामले में प्रार्थी ने बताया है कि बार बार जमीन मालिक धमकी देकर रेस्टोरेंट की जगह खाली करने दबाव बना रहा है, वही प्रार्थी की कार भी धोखे से लेकर अपने पास रख लिया है जो बिजली, पानी का कनेक्शन काट कर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, हद तो तब हो गई जब खुलेआम अश्वनी यादव द्वारा तलवार लेकर रेस्टोरेंट में पहुँचकर धमकी दी जा रही है, मामले में प्रार्थी ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे है जिसमें जमीन मालिक अश्वनी उर्फ पप्पू यादव तलवार लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को धमका रहा है,

प्रार्थी की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने आरोपी अश्वनी कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ़ धारा 406 , 294,506 भादवि , 25 , 27 आम्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।