
रमेश राजपूत

जगदलपुर– बस्तर जिले के बड़ांजी थाना क्षेत्र अंर्तगत साकरगांव में एक युवक द्वारा अपनी नाबालिग प्रेमिका को गर्भपात की दवा खिला दी,जिससे उसकी मौत हो गई है। प्रेमी का नाम भागचंद बताया जा रहा है जो की छिंदगांव का निवासी है और पेशे से ड्राइवर है। उसका साकरगांव निवासी युवती से पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। नाबालिग किशोरी को गर्भपात की दवा खिलाने से उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में आरोप है कि भागचंद ने लोक लाज और बदनामी के डर से युवती का गर्भपात करवाना चाहा और उसे बिना किसी डॉक्टर की सलाह के अधिक मात्रा में गर्भपात की दवाई खिला दिया। जो कि ओवर डोज हो गई और अधिक दवा के सेवन की वजह से जब युवती की तबियत बिगडऩे लगी तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।