
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – अवैध रूप से कबाड़ का भंडार कर पुराने हथियार को रखने वाले एक कबाड़ी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया ही। जिसके कब्जे से एक धारदार हथियार सहित एक लाख रुपए का कबाड़ जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गतौरी मे एक कबाड संचालक अपने पास अवैध रूप से चोरी का संदेहास्पद लोहा, पुराना साइकिल सामान रखा हुआ है। जिसपर कोनी पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां मंगला चौक निवासी अशरफ अली वहा मौजूद था। जिसके उपस्थित में पुलिस ने मौके की तलाशी ली।
जहां अवैध गोदाम से एक लाख रुपए कीमती कबाड़ मिला। वही आरोपी अशरफ अली के कबाड़ से एक धारदार चापड भी मिला। जिसे जब्त कर कोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, स उ नि भरत लाल राठौर,प्र आर अरविंद सिह, आरक्षक विजेन्द्र सिह, महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।