

भुवनेश्वर बंजारे
कोटा – खेत में पानी सिंचाई के विवाद को लेकर किसान पर जान लेवा हमला करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को लिटिया निवासी जोहन लाल साहू अपने खेत में पानी सिंचाई के लिए रामचरण साहू के खेत के रास्ते पानी लिया था। जो आरोपी रामचरण साहू को नगवारा गुजर और उसने प्रार्थी किसान के साथ विवाद करते हुए 30 जुलाई को उसपर कुदारी से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटे आई थी। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी के बेटे ने कोटा थाने में दर्ज कराई थी। इधर मामले में कोटा पुलिस ने तत्काल ही आरोपी रामचरण साहू को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, सउनि मेलाराम कठौतिया, आरक्षक भोप सिंह का सराहनीय योगदान है।