छत्तीसगढ़मुंगेली

नए मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह ,युवाओं ने बढ़ चढ़कर डाला वोट, ली सेल्फी

मंगलवार को युवाओं ने जिस तरह बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया उससे एक उम्मीद जरूर बंधी है कि लोकतंत्र सुरक्षित हाथों में है

आकाश दत्त मिश्रा

लोकसभा चुनाव 2019 कई मायनों में खास है। इस बार युवा मतदाताओं की भारी संख्या ने मतदान किया है। युवा वोट निर्णायक साबित हो सकते हैं। संचार माध्यमों द्वारा लगातार मतदान करने के लिए प्रेरित किए जाने की वजह से आज का युवा मतदान को लेकर खासा जागरूक है। इसीलिए सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में युवा मतदाता, मतदान करते नजर आए। पहली बार वोट डालने पहुंचे मतदाताओं में उत्सुकता के साथ आत्मविश्वास और कुछ अच्छा करने का जज्बा नजर आया । लोकतंत्र का खुराक है वोट और वोट से ही लोकतंत्र ताकतवर होता है, और जब यह ताकत युवा मतदाताओं से मिले तो फिर लोकतंत्र के निर्णय देश हित में और जोखिम भरे फैसले वाले भी होते हैं। मंगलवार को हुए मतदान में जहां बिलासपुर में करीब 62 फ़ीसदी वोट डाले गए वहीं मुंगेली में यह 2% से अधिक रहा। इनमें युवा मतदाताओं की संख्या काफी रही। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला करही मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची 18 वर्षीय मंजू नेताम कॉलेज की छात्रा है, उन्होंने कहां कि पहली बार वोट डालने को लेकर एक्साइटमेंट तो है ही लेकिन अच्छा लग रहा है कि सरकार बनाने में उनके निर्णय को भी शामिल किया जा रहा है। अलग अलग आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र के युवा मंगलवार को वोट डालने पहुंचे । बी ए अंतिम वर्ष की छात्रा भारती श्रीवास हो या फिर मोहम्मद बशीर खान वार्ड के फल बेचने वाले राजू साहू या फिर मीनू कुंभकार। लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि सभी के वोट का समान महत्व है। युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रशासन द्वारा भी कई इंतजाम किए गए थे लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि युवाओं ने स्वस्फूर्त उत्साह दिखाते हुए तेज गर्मी के बावजूद मतदान में भाग लिया। यहां मतदान करने पहुंची भारतीय श्रीवास ने बताया कि वह महिला सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट दे रही है।

गांधी वार्ड मतदान केंद्र 95 प्राथमिक शाला में पहली बार वोट देने पहुंची अंजली देवांगन ने कहा कि एक मतदाता होने के नाते वह खुद को गर्वित महसूस कर रही है ।करीब एक महीने बाद 23 मई को परिणाम घोषित होंगे ।युवा मतदाताओं ने इस बार बाजी पलटी है या फिर उन्होंने किसके साथ जाने का निर्णय लिया है, यह तो उसी दिन पता चलेगा, लेकिन मंगलवार को युवाओं ने जिस तरह बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया उससे एक उम्मीद जरूर बंधी है कि लोकतंत्र सुरक्षित हाथों में है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...