
रमेश राजपूत
बिलासपुर – साइबर क्राइम पर नियंत्रण और जांच के लिए रेंज में साइबर थाने की शुरुआत की गई है जहाँ अब शिकायतें दर्ज होनी शुरू हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार खमतराई निवासी नरेंद्र बंछोर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने एक एप्प के जरिये काबी बाइट बिस्किट ऑनलाइन आर्डर कर मंगाया था, जो डिलीवर नही किया गया था, जब उन्होंने इसकी जानकारी जुटाई तो पता चला वह ब्लू डार्ट कुरियर में रखा हुआ बताया गया और सामान लेने की प्रक्रिया के दौरान ही एक लिंक भेज कर क्लिक कराया गया जैसे ही लिंक पर क्लिक किया गया प्रार्थी के बैंक खाते से 99999 रुपए पार हो गए, मामले की शिकायत पर रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 2/2023 धारा 420IPC, 43,66(D) IT act पंजीबद्ध किया गया है।