
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदरी गांव के बस स्टैंड के पास आज सुबह फिर एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिव प्रसाद पटेल अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 एसी 0318 में सुबह सड़क किनारे चल रहा था, तभी सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 एबी 3110 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया

जिससे बाइक ट्रेलर के नीचे आ गई और चालक शिवप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सूचना पर डायल 112 की मदद से सिम्स हॉस्पिटल पहुँचाया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज जांच में जुट गई है।