
उदय सिंह
मस्तूरी – विकासखंड के भनेसर में 20 जनवरी को सरपंच के रिक्त पद के लिए उपचुनाव था। चुनाव के दिन ही गांव में रहने वाले राजनाथ टंडन के निर्माणाधीन मकान में उनके भाई रवि को शराब मिली। रवि ने अपने मकान में किराए पर रहने वाले ड्राइवर अजय निर्मलकर(28) के साथ मिलकर शराब पी ली। शराब पीते ही रवि और अजय की तबीयत बिगड़ने लगी।
इस पर रवि के भाई राजनाथ ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मामले में मस्तूरी पुलिस ने गांव में जाकर पूछताछ की।
जांच के दौरान पुलिस ने शराब की बोतल जब्त कर ली। पोस्टमार्टम के दौरान विसरा भी प्रिजर्व कर जांच के लिए भेज दिया गया। विसरा जांच में पता चला कि शराब में जहर मिली हुई थी। इस पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में युवकों के मकान में शराब रखने वालों का पता नहीं चल पाया था। इधर गांव में दोनों के अलावा कोई अन्य प्रभावित भी नहीं था।
इस पर पुलिस आपसी दुश्मनी की आशंका जता रही थी। इस बीच पुलिस ने गांव में कई लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस की टीम अब भी गांव के लोगों से मामले में जानकारी ले रही है।