
उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमडीह से एक ग्रामीण ने डायल 112 को शिकायत की कि गाँव का ओमप्रकाश रात्रे अशांति फैलाते हुए अश्लील गाली गलौच कर रहा है, जिस पर रिस्पांस देते हुए मस्तूरी से आरक्षक सुधीर कुजूर मौके पर पहुँच आरोपी को समझाने का प्रयास करने लगा इसी दौरान आरोपी आक्रोशित होकर आरक्षक पर ही हमला कर बैठा, जिसमें आरोपी ने आरक्षक पर ईंट फेंककर हमला किया, ईंट मारने की वजह से आरक्षक के हाथ और शरीर मे चोंटे आई है,

बावजूद इसके बिना किसी मदद के आरक्षक ने आरोपी को पकड़ा और थाने ले आया जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।