
जिला टीकाकरण अधिकारी के नेतृत्व में जिला से लेकर ब्लाॅक स्तर पर सघन मानिटरिंग की गई

बिलासपुर जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष की उम्र के 3 लाख 16 हजार 385 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में 10 मार्च को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्थापित 1948 पोलियो बूथ पर 3 लाख 104 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके बाद 11 एवं 12 मार्च को 3 लाख 58 हजार से अधिक घरों में भ्रमण कर शेष छूटे हुये बच्चों को पोलियो की दवा सेवन कराया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी के नेतृत्व में जिला से लेकर ब्लाॅक स्तर पर सघन मानिटरिंग की गई। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोटरी क्लब सहित अन्य विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का पूर्ण सहयोग मिला और शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई।