
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – पिछले एक साल से एकतरफा प्रेम में पागल एक आशिक से परेशान महिला ने गुरुवार को सिरगिट्टी थाना में न्याय की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला ग्राम चुनचुनिया का बताया जा रहा है। जहाँ रहने वाली तलाकशुदा महिला सतरूपा एक वर्ष पूर्व राम मंदिर के पास किराये के मकान मे रहती थी इस बीच योगेश उर्फ सूरज पाण्डेय से उसकी जान पहचान हुई थी। कुछ दिन बाद से ही आरोपी युवक सतरूपा को शादी के लिए परेशान करने लगा। पेशे से नगर निगम में मजदुरी करने वाली प्रार्थी महिला ने अपने बेटे और बेटी के भविष्य की चिंता से अपना मकान बदल कर बछेरापारा रहने चलाई। उसके इस निर्णय से वह केवल कुछ महीने ही बेफिक्र होकर रह सकी। जिसकी भनक योगेश को लग गई। वह बुधवार रात्रि करीब 08:30 बजे हसिया लेकर सतरूपा के घर पहुँच गया और प्रार्थिया को शादी करने दबाव बनाने लगा। इस बीच प्रार्थी और उसकी बेटी ने किसी तरह आरोपी को घर से भगाने में सफल हों सकी। इस पूरे घटनाक्रम से प्रार्थिया काफी डर गई थी। जिससे उसने आरोपी की शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने खिलाफ 452, 506ipc के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।