बिलासपुर

आखिरकार हंगामे के बाद शैलेश पांडे बनाए गए अतिथि, महिला ने कुलपति पर फेंका चूड़ी

डेस्क

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को राजनीति करनी आ गई है। लगातार कार्यक्रमों में उपेक्षित शैलेश पांडे एक बार फिर अटल विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में उपेक्षा का शिकार हुए और अतिथियों की सूची से उनका नाम गायब था। इस बार शैलेश पांडे ने चुप रहने की बजाय अपने समर्थकों के माध्यम से अपना अधिकार हासिल कर लिया । बुधवार के बाद एक बार गुरुवार को फिर से एनएसयूआई के कार्यकर्ता बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति गौरी दत्त शर्मा के चेंबर में घुस आए और धरने पर बैठ गए। दीक्षांत समारोह के दौरान बिलासपुर सांसद और महापौर को स्थान मिला था लेकिन अतिथियों की सूची से विधायक शैलेश पांडे का नाम हमेशा की तरह गायब था।

इसके पीछे विश्वविद्यालय नियमों का हवाला दे रहा है और बताया गया कि रायपुर में भी दीक्षांत समारोह के दौरान विधायक को अतिथि नहीं बनाया गया था लेकिन गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ दबाव बनाने कांग्रेस पार्षद दल और युवा कांग्रेस के कुछ नेता भी विश्वविद्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया । इसी दौरान किसी महिला ने कुलपति के ऊपर चूड़ियां फेंक दी। जिससे यहां हंगामा मच गया, लेकिन भीड़ में यह पता नहीं चल पाया कि यह हरकत किसने की। विश्वविद्यालय अपनी दलील पर अड़ा रहा और शैलेश पांडे के समर्थक हर हाल में विधायक को अतिथि बनाने पर डटे रहे। आखिरकार अटल विश्वविद्यालय को आंदोलनकारियों के सामने झुकना पड़ा और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को दूसरे दीक्षांत समारोह में अतिथि बनाने और मंच पर स्थान देने पर सहमति दी गई, लेकिन विश्वविद्यालय की मौखिक सहमति से आंदोलनकारी राजी होते नहीं दिखे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय प्रबंधन से लिखित में यह आश्वासन लिया। आंदोलनकारियों को लिखित में आश्वासन देने के साथ संशोधन के लिए शैलेश पांडे का नाम राजभवन भेजा गया है । आपको याद दिला दें कि आगामी 14 सितंबर को बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट होटल में सुबह 10:30 बजे दीक्षांत समारोह होना है । जिसे लेकर यह हंगामा बरपा।

फिलहाल भले ही शैलेश पांडे को अतिथि बनाने पर विश्वविद्यालय ने सहमति दे दी है लेकिन एक वर्ग का मानना है कि बिलासपुर विधायक बार-बार साजिश के शिकार हो रहे हैं और
इस तरह से अधिकार हासिल कर बिलासपुर विधायक भले ही इसे अपनी जीत मान ले ,पर यह सच्चा सम्मान नहीं है। बेहतर होता कि उन्हें अन्य अतिथियों की तरह पूरे सम्मान के साथ आरंभ से ही निमंत्रण पत्र पर स्थान दिया जाता । कई कार्यक्रमों में इसी तरह उपेक्षित हो रहे बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे की नियति में शायद यही लिखा है कि उन्हें अपना अधिकार भी हर बार इसी तरह लड़कर हासिल करना होगा। फिलहाल मामला ऊपरी तौर पर तो सुलझता दिख रहा है लेकिन असली वस्तुस्थिति 14 सितंबर दीक्षांत समारोह के दौरान ही स्पष्ट होगी। ऐसा माना जाता है कि बिलासपुर में विधायक का विरोधी खेमा मुख्यमंत्री का करीबी है और उन्हीं के इशारे पर बिलासपुर विधायक बार-बार इसी तरह उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं । साथ ही मंच पर स्थान ना मिलने से वे कभी अपमानित होते हैं तो कभी कार्यक्रम में शामिल ही नहीं होते। बिलासपुर से कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल को पराजित करने के बाद भी विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव हैरान करने वाला है । वही हैरानी की बात इसलिए भी है कि दीक्षांत समारोह शिक्षा जगत का कार्यक्रम है और शैलेश पांडे स्वयं शिक्षाविद है। वे डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव रहे हैं। बावजूद इसके उनका नाम अतिथियों की सूची में ना होना हैरान करने वाला फैसला था। फिलहाल एनएसयूआई और अन्य संगठनों ने विधायक के पक्ष में लड़ाई लड़कर उनका अधिकार तो हासिल कर लिया, लेकिन अगर बार-बार ऐसा ही करना पड़ा तो फिर यह स्थिति मर्यादा अनुकूल नहीं रहेगी ।वहीं अगर स्वयं कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी ऐसा ही करना पड़े तो फिर पार्टी स्पष्ट तौर पर दो खेमों में बट जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार