
रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा– जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गाँव में महज 600 रुपयों के लेनदेन को लेकर दो दोस्तों में विवाद इतना गहरा हो गया कि पैसा लेने वाले दोस्त ने पैसा वापस नही करूंगा कहकर अपने ही दोस्त को चाकू के वार से हत्या कर दी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या की वारदात ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्योंकि लेनदेन का विवाद महज 600 रुपयों का था, दरअसल मृतक इमरान मोहम्मद पिता रज्जाक मोहम्मद उम्र 22 वर्ष ने गांव के ही अपने दोस्त राजदास मानिकपुरी पिता प्रीतमदास मानिकपुरी को 600 रुपए उधार में दिए थे,

जिसे पिछले कुछ दिनों से युवक वापस मांग रहा था, जिसे लेकर एक दो बार विवाद की स्थितियां भी बनी थी, इसी बीच बुधवार शाम फिर से मृतक इमरान ने अपने पैसे राजदास से मांगे जिससे विवाद बढ़ गया और राजदास ने चाकू निकालकर इमरान पर पेट, पीठ और सीने में हमला कर दिया, जिससे इमरान मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गया,

घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने इमरान के भाई को दी जिसने डायल 112 को सूचना दी, मौके पर पहुँची डायल 112 की टीम ने इमरान को अकलतरा हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में आरोपी मौके से फरार है, वही पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।