
जुगनू तंबोली
रतनपुर – माँ महामाया मंदिर प्रबंधन के प्रयास से मंदिर परिसर में ही आयुष विभाग द्वारा सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया गया, जहाँ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का निःशुल्क उपचार, जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण किया गया। आयुष विभाग बिलासपुर द्वारा बुजुर्गों के लिये शासन की योजना “सियान जतन क्लीनिक” के अंतर्गत यह शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह मौजूद रहे,
उनके द्वारा भगवान धन्वंतरि के छाया चित्र में दिप प्रज्वलित कर शिविर की शुरूआत गई। जहाँ रतनपुर सहित आसपास के बुजुर्ग बड़ी संख्या में शिविर में पहुच कर अपना उपचार कराये। शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों का नि:शुल्क जांच व इलाज किया गया
एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में नेत्र रोग,वात व्याधि हड्डी रोग विशेषज्ञ,आयुर्वेद मेडिसीन व योगा विशेषज्ञ, पंचकर्म से भाप व अभ्यंग आदि उपचार किया गया साथ ही काढ़ा भी वितरण किया गया।