
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – ग्रामीण के खेत से सबमर्सिबल पंप कि चोरी करने वाले आरोपियों को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के कब्जे पम्प को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रसौटा निवासी रामनाथ यादव के खेत में लगे 3 एच पी के पम्प को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी लिखित शिकायत उन्होनें पामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। जिसकी जांच पड़ताल में पामगढ़ पुलिस को रसौटा के ही संतोष दास मानिकपुरी,करन कुर्रे,सोनू कुमार चौहान,परमेश्वर कुर्रे पर शक हुआ। जिसके आधार पर पूछताछ करने से लगा की चारो ने मिलकर ही 3 और 4 अक्तूबर कि दरमियानी रात प्रार्थी के खेत से सबमर्सिबल पंप को चोरी किया था। जिसपर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही मर्सिबल पम्प 3 एच.पी. एवं घटना में प्रयुक्त वायर काटने का कटर, एक नग प्लास एवं एक लोहे का सब्बल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर रज्जू रात्रे, भुनेश्वर साहू, टिकेश्वर राठौर, अनुज खरे, विश्वजीत आदिले एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।