कोरबा

बेवजह मारपीट और विवाद से परेशान व्यक्ति ने गला दबाकर की थी हत्या….अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

भुवनेश्वर बंजारे

कोरबा – आपसी विवाद के बाद आवेश में आकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही अपना भेष बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश का रहा था। लेकिन दीपका पुलिस के सूचना तंत्र से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर की सुबह दीपका बस स्टैंड के पास स्थित वाटर एटीएम के पीछे एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी प्रारंभिक सूचना दुकान संचालक उसरवर्षा ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि घटना दिनांक से ही एक व्यक्ति अपना हुलिया बदल लिया है और अपने घर भी नहीं आ रहा है। जिसपर पुलिस ने तत्काल ही प्रगति नगर झोपड़पट्टी निवासी आरोपी चंदन बाल्मिक (बैरीसार) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जहा पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने कि कोशिश करता रहा। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि घटना की रात मृतक निकोलस टोप्पो से सामुदायिक भवन के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मृतक नशे की हालत में था और दुकान के पास उसे रोक कर मारपीट करने लगा तो गुस्से में आकर दुकान के पीछे ईट के पास पटक कर लात और ईट से मार कर गंभीर चोट पहुंचाया फिर गला दबाकर मार डाला। जिसके बाद आरोपी चंदन बाल्मिक (बैरीसार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में ब्लेड से हमला... लहुलुहान हुआ युवक , सरकंडा थाना क्षेत्र की घटना, बाइक सवार से लूटपाट का मामला...3 अज्ञात लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, कोटा थाना क्षेत्र में हुई वार... बिलासपुर:- आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... सुसाइड नोट बना अहम सबूत, एनटीपीसी सीपत में कोयला खाली करने आई ट्रेन से युवक का शव बरामद... इलाके में सनसनी VIDEO :- पंडित अनिरुद्धाचार्य के कथा के लिए बन रहा पंडाल हुआ धराशाई… बेमौसम अंधड़ बारिश ने लिया चपेट... सीपत, मस्तूरी, मल्हार की अस्पतालों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा....एक महीने में कार्य पूर्ण करने दिए नि... मस्तूरी :–विद्याडीह टांगर में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की पहल, ग्रामवासियों ने लिया संकल्प, गर्भावस्था से लेकर प्रसव के एक हजार दिन तक महिलाओं को दें पोषक तत्व...पोषण पखवाड़ा में किया जा रहा ज... जमीन और शेयर में निवेश के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी का मामला...फरार आरोपी गिरफ्तार, कई बन चुके है शिक... रेलवे बिजली तार चोरी करते हाई वोल्टेज करंट से युवक की मौत... 4 आरोपी गिरफ्तार,