बिलासपुर

ग्राम कौड़िया के किसानों ने की एनटीपीसी से मुआवजा दिलाने की मांग…कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं की हुई सुनवाई

उदय सिंह

बिलासपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में 150 से अधिक लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।साप्ताहिक जनदर्शन में आज बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगरौढ़ी के आश्रित ग्राम खपराखोल निवासी लक्ष्मी नारायण दीक्षित ने खेत के पास स्थित 11 केव्ही सप्लाई पोल ठीक कराने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि सप्लाई पोल नीेचे की ओर झुक गया है जो गिरने की कगार पर है। बरसात के दिनों में दुर्घटना होने की संभावना रहती है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉके के ग्राम सोंठी के मां दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोंठी में मध्यान्ह भोजन संचालन की अनुमति देने संबंधी आवेदन दिए। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम मस्तूरी को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनगंवा निवासी चित्रांगदा टण्डन द्वारा प्राधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य नहीं करवाने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने इस मामले को सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी का आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।ग्राम कौड़िया के किसानों ने एनटीपीसी द्वारा मुआवजा राशि नहीं देने और उनके खेती के जमीन में एनटीपीसी डैम के पानी रिसाव होने से दलदल की स्थिति बनने संबंधी शिकायत की। उन्होने बताया कि 50 किसानों के खेतों की स्थिति अब ऐसी नहीं है कि वहां खेती की जा सके। 2011 से एनटीपीसी किसानों को मुआवजा राशि देते हुए आ रहा है परन्तु अब बिना किसानों को सूचना दिए मुआवजा राशि रोक दी गई है। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कोटा ब्लॉक के ग्राम सिरसहा निवासी बलवंत नवरंग ने अपने पुत्र के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से उनके पुत्र की शैक्षणिक कार्यो में दिक्कते आ रही है। कलेक्टर ने आवेदन कोटा एसडीएम को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।वीशु कुमार सूर्यवंशी सहित अन्य पालकों ने आरटीई के तहत बच्चों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्थानांतरण करने आवेदन दिय। उन्होंने बताया कि बच्चे विनर्स वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ाई कर रहे थे अचानक स्कूल बंद हो गया है जिससे पालकों में दुविधा की स्थिति है। उन्होंने आवेदन देते हुए मांग की कि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहे इसलिए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिया जाए।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...