बिलासपुर

VIDEO:- हथियार लहराकर दहशत फैलाते वीडियो हुआ था वायरल….पुलिस ने थाना क्षेत्र में की छापेमारी, 5 आरोपी गिरफ्तार निकाला जुलूस,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनीबस्ती, जरहाभाठा इलाके में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चाकू, तलवार और चापड़ जैसे धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक आम लोगों को डराने-धमकाने की नीयत से खुलेआम हथियार लहरा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इलाके में दबिश दी और अलग-अलग स्थानों से सभी पांच आरोपियों को हिरासत में लिया।गिरफ्तार आरोपियों में मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम, विशाल डहरिया, शांतनु, ईशु सूर्यवंशी और आकाश सूर्यवंशी शामिल है, पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाकू, एक तलवार और तीन चापड़ बरामद किए हैं।


उल्लेखनीय है कि ईशु सूर्यवंशी एक वायरल वीडियो में चाकू लहराते हुए नजर आया था, जिसमें वह आम लोगों को धमकाते दिखा था। उसी प्रकरण में अब उसे गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण क्रमांक 696/2025 से 700/2025 तक पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और उन्हें न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है।
बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी स्थान पर इस प्रकार की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश