
रतनपुर जुगनू तम्बोली

रतनपुर- सुबह लखन लाल प्रधान पिता महेश राम प्रधान उम्र 65 वर्ष लकड़ी लेने के लिए खुटाघाट जंगल गया हुआ था । जहां से वह एक बोरी में लकड़ी लेकर लौट रहा था । इसी दौरान दोपहर 12 बजे रतनपुर बिलासपुर मार्ग के ग्राम कर्रा में राधेश्याम अग्रवाल लिखा हुआ ग्रेडर वाहन में दबने से उसकी मौत हो गई । जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । वहीं घटना की सूचना रतनपुर पुलिस को दिया । तब पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर मृतक के परिजनों ने मुआवजे राशि की मांग की ।

वही कंपनी में मृतक के बेटे को नौकरी देने की मांग करने लगे । जहाँ पर रतनपुर पुलिस की समझाइश के बाद भी उन्होंने मृतक के शव को उठाने नहीं दिया । वे मुआवजे राशि और नौकरी की मांग पर अड़े रहे । तब सड़क निर्माण के ठेकेदार के पंडे पहुंचे । जहां पर उन्होंने मुआवजा राशि 1 लाख और मृतक के बेटे को नौकरी देने की बात कही । तब ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला । इस दौरान वाहनों की दोनों और लंबी कतार लग गई थी ।

जिसे रतनपुर पुलिस ने व्यवस्थित किया वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेज दिया गया।