बिलासपुर

वाहन चेकिंग कार्रवाई:- एसएसटी की टीम ने फिर 14 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध रकम की जब्त,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – दीवाली के दौरान एसएसटी टीम ने 14.50 लाख रुपए से ज्यादा की संदिग्ध रकम ले जाते हुए पकड़ी है। शहर के मोपका चौक के आगे चिल्हाटी मोड़ पर बनाये गये चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान मन्नाडोल सिरगिट्टी निवासी संजय साहू से 7 लाख रूपए नकद की बरामदगी की गई। इनमें 500 रूपए के 14 बण्डल शामिल है। इसी प्रकार गुरूनानक चौक तोरवा में बनाये गये जांच चौकी में जांच के दौरान मसानगंज निवासी अंशुमन बाजपेयी से 7 लाख 50 हजार रूपए नकद राशि को बरामद किया गया है। संबंधितों ने इन रुपयों का कोई सबूत अथवा दस्तावेज नहीं दे पाए। इसलिए रकम जब्त कर ली गई है।

error: Content is protected !!