भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – जमीन विवाद को लेकर अपनी बहन पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द का है। जहा जमीन विवाद के बाद अधेड़ व्यक्ति द्वारा अपनी बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पीड़िता रत्नीबाई मांझी के पुत्र नैहरसाय मांझी द्वारा 25 अक्टूबर को रैरूमाखुर्द चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाना नानी ने ही भालूपखना गांव में उनके घर के पास मां को घर बनाने के लिए जमीन दी जिस पर वे घर बनाकर बसे हुए हैं। इसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर निर्माण के प्रयास पर मामा भुवन साय मांझी ने आपत्ति जताई। इसी विवाद के चलते 25 अक्टूबर की सुबह आरोपी भुवन साय मांझी ने रत्नीबाई पर टांगी से हमला कर दिया और धमकी दी कि उनके घर के पास निर्माण कार्य जारी रखा तो जान से मार देगा। उधर इसकी सूचना तत्काल 112 को दी गई। जहां 112 की मदद से घायल रत्नीबाई मांझी को तुरंत पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मामले में रैरूमाखुर्द पुलिस ने आरोपी
भुवन साय मांझी के खिलाफ धारा 109(1), 118(1), 296, 351(2) बीएनएस में कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।