
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में गुंडागर्दी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड में गुंडागर्दी करते हुए वायरल वीडियो की तफ्तीश कर क्षेत्र में शांति फैलने के उद्देश्य तारबाहर पुलिस छापेमारी कार्यवाही का रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड में कुछ लड़के शराब भट्टी के पास गुंडागर्दी करके दहशत का माहौल बना रहे हैं।
जिसपर तारबाहर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां मगरपारा निवासी अरमान खान और चाटीडीह निवासी हीरालाल उर्फ खोटली को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने पाइप और 02 नग धारदार चापड़ बरामद किया है। बताया जा रहा है। कि पुराना बस स्टैंड में गुंडागर्दी करते हुए वायरल वीडियो में दोनो ही आरोपी शामिल थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।