बिलासपुर

हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार… पारिवारिक जमीन विवाद में बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट, हिर्री थाना क्षेत्र की घटना,

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना हिर्री क्षेत्र अंतर्गत खरकेना गांव में पारिवारिक जमीन बंटवारे को लेकर हुई खूनी वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह वारदात 8 जून की रात 8:30 बजे की है जब छोटे भाई, उसकी पत्नी, बेटों और एक नाबालिग ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की लाठी-डंडे और सब्बल से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक फेकुराम ध्रुव अपने घर के बाहर भोजन के बाद बैठकर आराम कर रहे थे। उसी दौरान उनका छोटा भाई लेखुराम, भाई बहु महेशिया, भतीजे मिलाप, ईश्वर और एक नाबालिग एक राय होकर पहुंचे और अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान नाबालिग ने सब्बल से मृतक के गुप्तांग के पास वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर भाग निकले। घायल फेकुराम को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हिर्री पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 24 घंटे के भीतर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लेखुराम ध्रुव 55 वर्ष, उसकी पत्नी महेशिया 55 वर्ष, बेटे मिलाप 35 वर्ष, ईश्वर 23 वर्ष और एक नाबालिग बालक शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा और सब्बल बरामद कर जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ