
रमेश राजपूत
बिलासपुर – राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी सोमवार को अपने चुनावी दौरा कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ पहुँची थी, जिन्होंने पहले खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित किया फिर बिलासपुर पहुँची, जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित तमाम नेताओ के साथ उन्होंने स्थानीय पुलिस मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया जहाँ उन्होंने अपने उद्बोधन में पहले माँ महामाया, अरपा मैया के जयकारे लगाए, फिर अपनी बातें रखी जहाँ उन्होंने आज की गई 8 चुनावी घोषणाओं को दोहराया जिनमें सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली, महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ,
आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना, राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे, छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज, परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ, राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जन नेताओ और जनता का एकतरफा रिश्ता नही होता भावना दोनों ओर होती है जिससे ही सभी एक दूसरे से जुड़े हुए है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भी सभा को संबोधित किया।