
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जीआरपी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में फिर एक गाँजा तस्कर को पकड़ा है, जो ट्रेन के माध्यम अवैध गाँजे को मध्यप्रदेश ले जा रहा था। जिसे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 में रायपुर छोर की ओर से पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस मुखबिर की सूचना पर स्टेशन में दबिश दी, जहाँ संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पकड़कर पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली थी उसमें से 4 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया है। वही पकड़े गए आरोपी आशुतोष मिश्रा पिता विभूतिनारायण मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी रीवा मध्यप्रदेश को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के धारा 20 बी तहत कार्रवाई की गई है।