रतनपुर

एकबार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, एमपी से लगातार हो रही तस्करी….एक आरोपी गिरफ्तार

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा, लगातार अवैध शराब की खेप पकड़ी जा रही है, फिर भी तस्करों के हौसले और बार्डर में सेटिंग इतनी अच्छी है कि शराब बिलासपुर जिले से होकर दुर्ग भिलाई सहित अन्य जिलों में पहुँच रही है। शुक्रवार को रतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने सूचना पर रतनपुर शनिचरी बाज़ार से सफारी गाड़ी में तस्करी की जा रही 40 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है वही एक आरोपी को भी पकड़ा है, वही कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की शराब भिलाई में खपाने सफारी कार क्रमांक सीजी 04 डीएल 9977 में लाई जा रही थी जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को मिली, देर रात पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को शनिचरी बाज़ार में पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर एमपी की अंग्रेजी शराब 40 पेटी बरामद हुई, जिसमे एक आरोपी अनिल कुमार भारती पिता नेहरू लाल भारती निवासी भिलाई जरवाय को पकड़ा है वही सफारी कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

एक आरोपी फरार

गौरतलब है कि सफारी में दो आरोपी सवार थे जिनमें से केवल एक ही पुलिस के हाथ लगा है, वही चालक मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है। हालाकि की पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटा रही है।

तीसरा मामला

हाल में ही यह मध्यप्रदेश से लाई जा रही अवैध शराब की तीसरी खेप को पुलिस ने पकड़ा है, बावजूद इसके बार्डर पर कोई नाकेबंदी नही की जा रही, जंगल के रास्तों में भी चेक पोस्ट और बेरियर है बावजूद इसके कैसे तस्करी हो रही है जांच का विषय है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,