
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा, लगातार अवैध शराब की खेप पकड़ी जा रही है, फिर भी तस्करों के हौसले और बार्डर में सेटिंग इतनी अच्छी है कि शराब बिलासपुर जिले से होकर दुर्ग भिलाई सहित अन्य जिलों में पहुँच रही है। शुक्रवार को रतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने सूचना पर रतनपुर शनिचरी बाज़ार से सफारी गाड़ी में तस्करी की जा रही 40 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है वही एक आरोपी को भी पकड़ा है, वही कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की शराब भिलाई में खपाने सफारी कार क्रमांक सीजी 04 डीएल 9977 में लाई जा रही थी जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को मिली, देर रात पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को शनिचरी बाज़ार में पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर एमपी की अंग्रेजी शराब 40 पेटी बरामद हुई, जिसमे एक आरोपी अनिल कुमार भारती पिता नेहरू लाल भारती निवासी भिलाई जरवाय को पकड़ा है वही सफारी कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
एक आरोपी फरार
गौरतलब है कि सफारी में दो आरोपी सवार थे जिनमें से केवल एक ही पुलिस के हाथ लगा है, वही चालक मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है। हालाकि की पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटा रही है।
तीसरा मामला
हाल में ही यह मध्यप्रदेश से लाई जा रही अवैध शराब की तीसरी खेप को पुलिस ने पकड़ा है, बावजूद इसके बार्डर पर कोई नाकेबंदी नही की जा रही, जंगल के रास्तों में भी चेक पोस्ट और बेरियर है बावजूद इसके कैसे तस्करी हो रही है जांच का विषय है।