तखतपुर

होली की रात मर्डर से थर्राया तखतपुर, 17 बार चाकू से हमलाकर आशीष को उतारा मौत के घाट 4 गिरफ्तार, पुलिस जुटी जांच में

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर –जमीन विवाद को लेकर एक साल पहले विवाद के चलते चार युवकों ने एक युवक पर 17 बार गले में चाकू से वार करके युवक को मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तखतपुर वार्ड क्रमांक 1 मंडी चुलघट रोड के पास के पास रहने वाला आशीष धुरी पिता मोहन धुरी होली के रात में बाड़ी की रखवाली करने के बाद पास में ही होलिका दहन जहां हो रही थी वहीं पर आकर खड़ा हुआ था दो पहिया वाहन में 3 लोग वहां पर पहुंचे और आशीष धुरी को वहीं पर रखे गिट्टी के ढेर पर गिरा कर उसके गले में लगा था 17 बार चाकू से वार किया जिससे अत्यधिक खुन बह गया प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी जानकारी पिता को दी पिता दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचा जहां अपने बेटे को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गया उसे बिलासपुर रिफर किया गया जहां अपोलो ले जाया गया अपोलो में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया आशीष धुरी के पिता मोहन धुरी शासकीय जे एम‌ पी महाविद्यालय में शासकीय सेवा में पदस्थ हैं रात लगभग 11:00 बजे घटी इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी जहां घटनास्थल पर पिता मोहन धुरी ने बताया कि 5 -6 लोगों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है मुझे इंसाफ चाहिये!

साल भर पहले आरोपियों पर 307 कायम

मोहन धुरी ने थाना प्रभारी एसआर साहू को बताया कि 1 साल पहले जमीन विवाद को लेकर आज जिन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है उन्हें लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया था जिस पर पहले से धारा 307 के तहत मामला न्यायालय में चल रहा है जिसमें पुलिस ने पहले अंकित धुरी सुदर्शन धुरी दीपक धुरी बसंत धुरी और कुशल धुरी को आरोपी बनाया था इन्हीं लोगों में से जमीन विवाद को लेकर फिर से मेरे बेटे की हत्या की है उसे इंसाफ चाहिए

रात भर आरोपियों को तलाशती रही पुलिस

पुलिस को जैसे ही आशीष धुरी पर हमले की जानकारी हुई तब तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और जब पता चला कि अपोलो में आशीष को मृत घोषित किया गया है तब पुलिस ने बिना देरी किए रात भर थाना प्रभारी एस आर‌ साहु स्टाफ के साथ आरोपियों को तलाशती रही पहले उसके घर पहुंचे जब घर पर कोई भी नहीं मिला इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम सेमरसल बटहा के एक खेत मे पहुंचकर 3 छुपे आरोपियों को पकड़ लिया वहीं एक को उसके घर से पकड़ा है पुलिस ने 4 लोगों से पूछताछ कर रही है

1 वर्ष पहले हुई थी शादी

होली की रात में आशीष धुरी पर 17 बार गले मे चाकु से हमला कर युवक के साथ खून की होली खेली गई उसका विवाह 1 वर्ष पहले हुआ था अभी परिवार बस्ता इससे पहले विवाद के चलते पूरे परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया और जवान बेटे की मृत्यु से मां और पत्नी अपने आप को संभाल नहीं पा रही है

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...