रतनपुर

परदेश में कौन करता मदद तो चल पडे आठ महीने की गर्भवती पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ पैदल

रतनपुर जुगनू तम्बोली

रतनपुर- इस तालाबंदी में परदेश में कौन हमारी मदद करता। मोटर गाड़ी तो चल नहीं रहे हैं, तो पैदल ही निकल पड़े है अपनी माटी तक अपनों के बीच जाने के लिए जहां शायद हमारे पैरों के छालों को सांत्वना के मलहम नसीब हो जाए। घर से पांच सौ किलोमीटर दूर मजदूर ओमप्रकाश क्रेशर में बडे बडे पत्थरों को चकनाचूर होते देख कभी सपने में भी नहीं सोचा रहा होगा कि एक दिन पेट की भूख और अपनों की यादें उसके हौसले को तोड़ सपनों को भी चकनाचूर कर देगा। भूख और बेचैनी के बीच वो अपने तीन साल के बेटे व आठ महीने की गर्भवती पत्नी को साथ लेकर पैदल ही पांच सौ किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के गांव के लिए निकल पडे है। अपने अन्य 13 साथियों के साथ चार दिन में डेढ सौ किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे रतनपुर पहुंचे।

जहां महामाया मंदिर ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराएं जा रहे भोजन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपलब्ध कराएं। ओमप्रकाश कहते हैं गांव में काम नहीं मिलने पर ही वह अपनों से दूर गर्भवती पत्नी और बच्चे के साथ रायपुर के पास एक क्रसर में मजदूरी करता था। सब कुछ तो ठीक ही चल रहा था कि अचानक क्रसर में तालाबंदी हो गई कुछ समझ पाते इससे पहले ही बीते पच्चीस दिनों में जमा पूंजी भी खत्म हो गई। इस दौरान क्रसर मालिक और सरकारी नुमाइंदों से भी कोई मदद नहीं मिली। रही सही कसर 14 अप्रैल के प्रधानमंत्री के लॉकबंदी को 3 महीने तक बढाने की घोषणा ने पूरी कर दी। ओमप्रकाश कहते हैं एक दो रोज में सब कुछ पटरी पर लौट आने की उम्मीद के साथ रूके रहे। रायपुर में गर्भवती पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। घर के राशन के साथ जमा रकम भी खत्म हो गए। रह रहे मकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं बचे। पत्नी की गर्भ में पल रहे बच्चे की चिंता भी सताने लगी। कुछ उचनीच हो जाए तो इस तालाबंदी में परदेश में कौन हमारी मदद करता। तो पैदल ही निकल पड़े है अपनी माटी तक अपनों के बीच जाने के लिए जहां शायद हमारे पैरों के छालों को सांत्वना के मलहम नसीब हो जाए।

पांच जिले की सरहदों में नहीं मिली संवेदना….

सरकार और प्रशासन लॉकडॉउन में जरूरतमंद लोगों तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाने के लाख दावें कर रही है। इन दावों की पोल हर रोज सामने आ रही जमीनी कहानियां खोल दे रही है। ओमप्रकाश ने 14 अप्रैल से अपनी यात्रा छत्तीसगढ की राजधानी से शुरू कर बलौदाबाजार-भाठापारा, मुंगेली और बिलासपुर जिले की सरहदों को पार किया। इनकों कही भी कथित संवेदनशील सरकार और प्रशासन के नुमाइंदे नहीं मिले। जो प्रशासन की कवायदों के पोल खोलने के लिए काफी है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला....3 नाबालिग सहित 9 गिरफ्तार..कोनी थाना क्षेत्र की घटन... बिलासपुर: पुरानी रंजिश पर फिर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला...4-5 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, ... रक्षाबंधन पर युवक पर ब्लेड से हमला....चार आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज, सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना बिलासपुर:- रक्षाबंधन के दिन अज्ञात युवक की झाड़ियों में मिली सड़ी गली लाश...हत्या की आशंका पुलिस जुटी ... सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय लाइन अटैच, एएसआई गजेंद्र शर्मा सस्पेंड... हत्या मामले में हुई... रक्षाबंधन पर जेल में कैदी भाइयो के हाथों में भी बंधी राखी....जेल प्रबंधन ने किया उत्सव का आयोजन बिलासपुर:- चोरी के 2 मामलों का 6 घंटे में खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार... 3.5 लाख का माल बरामद सामाजिक समरसता का संदेश...एसपी पहुँचे गाँव, रक्षाबंधन पर कलाई में बंधाई राखी, बिलासपुर: मोबाइल विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या...बीती रात शनिचरी मोड़ के पास हुई घटना, पचपेड़ी : करैत सांप के काटने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत....तांत्रिक क्रियाओं में उलझे परिजन, समय...