भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – होली खेलकर घर लौट रहे युवक का रास्ता रोकर शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बाइक को जलाने वाले आरोपियों में से 2 मुख्य आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वही बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएलएस कालेज के पास का है। जहा सोमवार को होली खेलकर लौट रहे अशोक नगर अटल अवास निवासी गणेश साहू अपने दोस्त समीर खान के साथ अपने मोटर सायकल क. CG 28 K 4226 में होली मनाकर अपने घर जा रहा था। तभी अशोक नगर निवासी सागर साहू, शिव ध्रुव और अन्य लोग प्रार्थी का रास्ता रोक उससे शराब के लिए पैसों की मांग करने लगे। जिसे मना करने पर आरोपियों ने प्रार्थी की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। जिसको लेकर शनिवार को पुलिस ने सागर साहू और शिव ध्रुव के ठिकाने में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।