भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – आरपीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय अखबार गैंग (खगड़िया मंडल गैंग) के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी संबलपुर के हवाले किया है। यह गिरोह ट्रेनों में यात्रियों के बैग से गहने और कीमती सामान चुराने के लिए कुख्यात है। घटना 12 जनवरी 2025 को 22839 Rou BBS इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई थी, जब एक यात्री का बैग काटकर उसमें रखे सोने के गहने कीमती 5,48,000 रुपए चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में जीआरपी संबलपुर ने अपराध दर्ज किया था। जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिली कि गिरोह का एक आरोपी बिलासपुर में मौजूद है। आरपीएफ सीआईबी बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, निरीक्षक राजेश वर्मा, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक उज्ज्वल किशोर और आरक्षक आलोक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर से सौरव कुमार मंडल पिता वकील मंडल उम्र 26 वर्ष निवासी खगड़िया, बिहार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
घटना को ऐसे देते थे अंजाम…
गिरोह ट्रेन में अकेली महिला यात्रियों और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। आरोपी अखबार की आड़ में यात्रियों के बैग की चैन स्क्रू ड्राइवर से खोलकर गहने चुरा लेते थे और बाद में फेवीक्विक व वैसलीन से चैन को बंद कर देते थे ताकि चोरी का तुरंत पता न चले। आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी संबलपुर के सुपुर्द कर दिया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।