रमेश राजपूत
बिलासपुर – रविवार की शाम 6:30 बजे के करीब सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालबंद में शिखा वाटिका के सामने स्थित एक दो मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई, आग कम समय मे इतनी भयावह हुई कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और आग की लपटें उठने लगी, मिली जानकारी के अनुसार यह दो मंजिला इमारत मुन्ना कश्यप का है जो नीचे खुद परिवार के साथ रहते थे, वही ऊपर लड़को के लिए हॉस्टल बना हुआ था, जैसे ही आग की लपटें उठी हड़कंप मच गया, सभी जान बचाने भागने लगे,
लेकिन इसी बीच एक महिला और उसका बच्चा आग में फंस गए और बुरी तरह झुलस गए, आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, जहाँ महिला और बच्चा झुलसे हुए मिले जिन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान बच्चे के दम तोड़ने की जानकारी मिली है। फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और पुलिस मौके पर मौजूद है।
घर में मिले संदिग्ध तारपीन के ड्रम और सिलेंडर..
आग पर काबू पाने के बाद जब घर की प्रारंभिक जांच की गई तो तारपीन तेल के ड्रम और कई गैस सिलेंडर मिले है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग लगने की वजह कही यह तो नही है, फ़िलहाल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही अपनी जांच में जुट गई है।