मस्तूरी

VIDEO दुकान में सेंधमारी:- CCTV फुटेज के आधार पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना,

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरा में बीती रात एक जनरल स्टोर एवं मोबाइल दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रफूल राठौर निवासी ग्राम गतौरा, जो जनरल स्टोर व मोबाइल दुकान संचालित करता है ने मस्तूरी थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 1 जून 2025 को रात 8:30 बजे वह दुकान बंद कर बिलासपुर गया था। रात्रि 10:30 बजे वह अपने घर लौट आया और सो गया। अगले दिन सुबह करीब 7:15 बजे जब वह अपनी दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान के बगल की छत का टुकड़ा नीचे गिरा हुआ है। दुकान खोलने पर अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर कटे हुए थे, और छत से लगे पथरे को हटाकर भीतर प्रवेश किया गया था।


दुकान से कुल 7 नग मोबाइल, 2 स्पीकर, 1 ब्लूटूथ स्पीकर, 1 वाई-फाई बॉक्स, 1 हाफ चड्डा जिसकी कीमत करीब 18,000 रुपये बताई गई है, एवं गल्ला में रखे लगभग 3,000 रुपये नकद चोरी हो गए थे। कुल चोरी का आकलन लगभग 21,000 रुपये बताया गया है। प्रफूल राठौर द्वारा जब अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो उसमें गांव का ही निवासी राजा गोड़ दुकान में चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से नजर आया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजा गोड़ के खिलाफ धारा 305-BNS व 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना मस्तूरी पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...