
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही ले रहा है। शनिवार को एकबार फिर जिले में 8 संक्रमित मरीजो के मौत का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे से सर्वाधिक 7 संक्रमित मरीज जिले और दो अन्य जिले से बताए जा रहे है। इन मौत के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 118 हो गई है। शनिवार को सिम्स में दो संक्रमित मरीजो ने दम तोड़ा है। इसमे अयोध्या नगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को शुक्रवार को गंभीर अवस्था मे सिम्स में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसका इलाज आईसीयू में चल रहा था। उसी दिन देर रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी जहाँ उनकी मौत हो गई, साथ ही तिफरा के 55 वर्षीय व्यक्ति को मृत अवस्था मे 3 बजे सिम्स लाया गया था। जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है। रेल्वे हॉस्पिटल में भी दो कोविड मरीजो की मौत हुई है। इनमें हाउसिंग बोर्ड देवरीखुर्द में रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग जिन्हे 16 सितंबर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके साथ वार्ड नं 15 करंगली बिल्डिंग में रहने वाली 88 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। वही सरकण्डा खमतराई में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग की भी इलाज के दौरान मौत केयर एंड क्योर में हुई है। कोविड हॉस्पिटल में भी जरहाभाठा निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग की सांसे थम गई है। इसके अलावा आरबी हॉस्पिटल में दो कोविड मरीजो की मौत हुई है। इनमें सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाली 67 वर्षीय बुजुर्ग और जांजगीर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।